शादी पर लड़कियां खूब सजती-संवरती है लेकिन इस दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां दूल्हा ऐसे संवरते हैं की उन्हें देख आपकी हंसी भी छूट जाएगी।
चीन में एक जगह ऐसी भी है जहां एक अनोखे तरीके से शादी होती है, अब आप सोच रहे होगें की शादी में अनोखा जैसा क्या है ? तो हम आपको बता दें कि यहां दूल्हा दुल्हन का गाउन पहना है और लड़की सूट-बूट पहनकर शादी में आती है। शादी की सारी रस्में इसी आउटफिट में अदा की जाती हैं। दूल्हे और दुल्हन के इस बदले हुए रूप को देखकर शादी में मौजूद सभी गेस्ट हैरत में थे और सब यही जानना चाहते थे कि आखिर दूल्हा-दुल्हन ने ऐसा क्यों किया। आपको बता दें कि ऐसा दुल्हन की फरमाइश पर किया गया था। दुल्हन का कहना था कि दरअसल, वो मोटी हैं और गाउन उन पर अच्छी नहीं लगती, इसलिए वो दूल्हे का कॉस्ट्यूम पहन आईं। दूल्हे का जवाब यह था कि उनकी होने वाली पत्नी ने ऐसी इच्छा जाहिर की और उन्होंने अपना प्यार जताने के लिए उसकी ख्वाहिश पूरी कर दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal