अगर आपकी आंखों के सामने चाय में मक्खी गिर जाए तो क्या आप उस चाय का पीना पसंद करेंगे..? ऐसा आप चाह कर भी नहीं कर पाएंगे।
लेकिन यहां तो लोग कीड़े से बनी ब्रेड खा रहे हैं वो भी पूरे चाव के साथ… सुनकर ताज्जुब हुआ होगा।
दरअसल, इन ब्रेड को सेहत के लिए फायदेमंद बताकर बेचा जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में फिनलैंड की एक नामी कंपनी ने कीड़ों से ब्रेड बनाना शुरू किया है। इसे झींगुर से बनाया जाता है।
सेहत के लिए है फायदेमंद..
इस ब्रेड को बनाने में 70 कीड़े इस्तेमाल में किए जाते हैं। बताया जा रहा है कि इन कीड़ों से तैयार किए गए ब्रेड में कैल्शियम, विटामिन और फैटी एसिड होता है। फिनलैंड में इस ब्रेड की काफी डिमांड बढ़ गई है।
इसे बनाने वाली कंपनी ब्रेड को काफी टेस्टी और हेल्दी बता कर बाजार में बेच रही है। इस ब्रेड को बनाने वाली बेकरी ने बताया है कि चूंकि ये ब्रेड कीड़ो से बनाई जा रही है, इस कारण ये काफी सस्ती पड़ती है। सिर्फ फिनलैंड में ही नहीं, ऐसी ब्रेड्स बेल्जियम, डेनमार्क और नीदरलैंडस में भी मिलती है।