आजकल कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं। अब इन दिनों भी एक वीडियो छाया हुआ है जो एक बच्चे का है। वैसे बच्चों के मूड का कुछ पता नहीं होता। कब, कहां और कैसे उनको क्या हो जाए और वह क्या हरकत कर बैठें, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। बच्चों की शरारतें कभी परेशान करने वाली होती हैं तो कभी बेहद मजेदार। अब इस समय सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे बच्चे के मजेदार एक्सप्रेशन नजर आ रहे हैं।

आप देख सकते हैं इस वीडियो को Giedde नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक छोटा बच्चा कुर्सी पर चढ़कर ‘हैप्पी बर्थडे’ गाना गाते हुए नजर आ रहा है। आप देख सकते हैं इस वीडियो में बच्चे के एक्सप्रेशन कमाल के हैं। जी दरअसल वीडियो को देखकर यह कहा जा रहा है कि इसमें नजर आ रहे बच्चे की उम्र लगभग 4-5 साल है और इतनी कम उम्र में ऐसा करना वाकई में मुश्किल है लेकिन बच्चे को बड़ा आनंद आ रहा है।
आप देख सकते हैं बच्चा मोहम्मद रफी द्वारा गाया हुआ गाना ‘बार बार दिन ये आए, बार बार दिल ये गाए’ गाते हुए नजर आ रहा है। आप सुन सकते हैं वीडियो में वो बच्चा जो लाइन्स गा रहा है वो कुछ ऐसी हैं, ‘बार बार दिन ये आए, बार बार दिल ये गाए, तू जिए हज़ारों साल, ये मेरी है आरज़ू, हैप्पी बर्थडे टू यू।’ वैसे इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है,-‘शेयर विद बर्थडे बॉय-गर्ल, हैप्पी बर्थडे टू यू ऐ हे।’ अब लोग इस वीडियो को देख अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal