मोर एक सुंदर पक्षी तो है ही इसके साथ-साथ मोर का पंख विशेष महत्व रखता है। मोर भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय का वाहन है।
कहा जाता है कि जिन लोगों की जन्मकुंडली में राहू-केतु दोष हो, यदि वह तकिए के खोल में 7 मोर पंख सोमवार की रात डाल दें तो इससे ये दोष दूर हो जाएगा।
वहीं मोर पंख से टीबी, लकवा, दमा, बांझपन जैसे रोगों का उपचार भी किया जाता है। ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में मोर पंख को बहुत भाग्यशाली माना गया है। माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति शत्रु के भय से ग्रसित है तो उसे मोर पंख अपने साथ रखना चाहिए। मोर पंख को घर में किसी ऐसी जगह रखना चाहिए जहां से वो आसानी से दिखाई दे।
इससे घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती है और घर सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal