पटना। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी के मसले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है। इस दौरान उन्होंने ट्विटर पर ट्विट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंडिया की चिंता है। लालू प्रसाद यादव ने ट्विट पर लिखा है कि पीएम मोदी को भारत ही नहीं इंडिया की चिंता है।
लालू प्रसाद यादव ने जो ट्विट किया है उसमें उन्होंने लिखा है कि पीएम मोदी को भारत नहीं इंडिया की चिंता है। उन्हें उन पूंजीपतियों की चिंता है जिनके कारण सेंसेक्स बदलता है। मगर उन्हें 80 प्रतिशत की ग्रामीण आबादी की कोई चिंता नहीं है। पीएम मोदी इंडिया को लेकर परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि यदि 50 दिन में हालात सामान्य नहीं हुए तो फिर पीएम मोदी क्या करेंगे क्या मुंह छुपाते घूमेंगे या फिर इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के मामले में जब पीएम मोदी की मिट्टी पलीत होने लगी तो फिर उन्होंने कालेधन का राग अलापा और फिर वे कैशलेस व्यवस्था के पल्लू में छुप गए हैं।