मुंबई स्थित अर्थ रेस्तरां में रखी गई इस पार्टी में श्रीदेवी पति बोनी कपूर और दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी के साथ मौजूद रहीं.
मॉम की बर्थडे पार्टी के लिए जाह्नवी ने ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी. यह लुक उनपर बेहद जच रहा था, ऐसे में सभी कैमरों का फोकस उनपर होना लाजमी था.
मॉम की बर्थडे पार्टी के लिए जाह्नवी ने ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी. यह लुक उनपर बेहद जच रहा था, ऐसे में सभी कैमरों का फोकस उनपर होना लाजमी था.
वहीं, बर्थडे गर्ल श्रीदेवी यहां स्टाइलिश लुक में पति बोली कपूर के साथ नजर आईं.
बताते चलें कि, जाह्नवी और खुशी कपूर बी-टाउन की सबसे चर्चित स्टार डॉटर्स में से एक हैं.
16 साल की खुशी फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं, जबकि 20 साल की हो चुकी जाह्नवी जल्द ही अपने फिल्मी करियर का आगाज करेंगी.
मामूल हो कि, श्रीदेवी ने 1996 में प्रोड्यूसर बोनी कपूर से शादी की थी. बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर का जन्म 1997 जबकि छोटी बेटी खुशी का जन्म साल 2000 में हुआ था.