पटना। अगर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र में कोई गलती छूट गई है तो यह खबर खास अापके लिए है। बोर्ड ने गलती में सुधार के लिए सोमवार तक का मौका दिया है।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि गलती में सुधार के लिए बोर्ड का पोर्टल www.bsebbihar.com बीते 26 जनवरी से चालू है। स्कूल के प्राचार्य अपने लॉग-इन और पासवर्ड का उपयोग कर स्वयं गलती में सुधार कर सकते हैं।
यदि किसी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र नहीं मिला है तो वह भी अपने स्कूल के प्राचार्य से संपर्क कर सकता है। प्राचार्य 29 जनवरी तक इसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्राचार्य अपने हस्ताक्षर और मुहर लगाने के बाद परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र देंगे।