सुशांत सिंह राजपूत के निधन की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है. इस घटना को दो महीने से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन इसके बावजूद तमाम तरह की थ्योरीज इस मामले में सामने आ रही हैं और इस केस में राजनीतिक घमासान भी देखने को मिला है. अब बाबा रामदेव ने इस मामले में ट्वीट किया है और सुशांत और उनके परिवार के लिए न्याय मिलने की उम्मीद जताई है.
बाबा रामदेव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें रामदेव समेत कुछ लोगों को यज्ञ करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के कैप्शन में बाबा रामदेव ने लिखा- मैंने श्री सुशान्तजी के परिजनों से बात की, उनका दर्द सुना तो मेरी भी रूह कांप उठी, हम सब पतंजलि में उस दिवंगत आत्मा के लिये प्रार्थना कर रहे हैं, सुशान्त राजपूत और उनके परिजनों को न्याय मिले.
गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून को बांद्रा के अपने फ्लैट में आत्महत्या की थी. मुंबई पुलिस ने सुशांत की मौत को सुसाइड बताकर मामले को खत्म करने की कोशिश की थी वही कंगना रनौत ने सुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म और माफिया बॉलीवुड को बताया था.
हालांकि सुशांत की मौत के 40 दिनों बाद उनके पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार में एफआईआर दर्ज कराई थी और उन्हें इस मामले का मुख्य आरोपी बताया था.
इसके बाद से ही मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच तनातनी देखने को मिली. इसके अलावा बीजेपी और शिवसेना के नेताओं के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वही सुशांत का परिवार और उनके फैंस लगातार सुशांत को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.