
पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले बोला चीन, आपसी सहयोग के लिए काफी संभावनाए
एफ-16 के व्यवसाय का नेतृत्व करने वाले रान्डेल एल हॉवर्ड ने कहा कि लॉकहीड भारत को एकमात्र एफ-16 उत्पादन केंद्र बनाने की पेशकश कर रहा है, इस उत्पादन केंद्र से न सिर्फ भारत के लिए बल्कि अन्य देशों के लिए भी प्लेन का निर्माण होगा।
बता दें कि लॉकहीड टेक्सस में अपने प्रोडक्शन केंद्र को बंद कर रही है। ऐसे में कंपनी भारत को एक अच्छे प्रोडक्शन केंद्र के रूप में देख रही है। इसके लिए भारत की तरफ से जल्द ही दोनो कंपनियों (लॉकहीड और साब) में आवदेन किया जा सकता है और तमाम औपचारकिताओं पर बात की जा सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal