एजेंसी/ लखनऊ : उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शिक्षा और स्वास्थ्य का महत्व बताया है। उन्होंने कहा है कि वही देश आगे बढ़ता है जो कि शिक्षा और स्वास्थ्य के आयामों को महत्व देता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी जो कि महिलाओं को अधिक महत्व देती है।
दरअसल वे गोमतीनगर विस्तार स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। उन्होंने इस मौके पर पूर्व सांसद फूलन देवी का उदाहरण दिया और कहा कि वे अनपढ़ थीं, वे एक गरीब महिला भी थीं मगर वे एक अच्छी जगह पहुंची उन्होंने अपने लिए एक शानदार मुकाम हासिल किया।
उनका कहना था कि महिला इसी तरह से जुझारू होना चाहिए। कार्यक्रम में मंच पर महिलाओं की उपस्थिति नहीं होने पर उन्होंने आयोजकों से चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां पर तीन – तीन महिलाऐं विधान परिषद में है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal