जब त्वचा ही बेजान और मुरझाइ सी हो, चमक (Glow) तो चेहरे में दिखती ही नही है क्या क्या उपाय (Beauty Remedies ) कर डाले, अपनी त्वचा को निखारने के लिए लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। आज कल विज्ञापनों में दिखाए जाने वाले सौंदर्य उत्पादों से भी स्किन का खोया निखार वापस नहीं मिल पाता। बल्कि त्वचा की प्राकृतिक चमक (Natural Face Glow) और रौनक भी चली जाती है। धूप और धूल-प्रदूषण के कारण वैसे भी हमारे चेहरे की रौनक कहीं खो सी गई है। तब मां और दादी की वो बातें याद आती है, जिससे अपनाकर चेहरे में निखार लाया जा सकता है। आइए, हम आपको बताते है, कुछ ऐसे ही घरेलू उपाय जिससे आपके चेहरे में चमक के साथ एक सुंदर सा निखार आ जाएगा।
हमारे घर में ही ऐसी चीजें पड़ी हुई होती है, जिसे हम नजरअंदाज कर देते हैं। इन्हीं घरेलू समानों का उपयोग कर ना जाने कितनी प्रकार की क्रीमें बनाई जाती है। अगर आप घर में ही इसका उपयोग करें, तो आपकी त्वचा में प्राकृतिक चमक और गोरापन आ सकता है।
सामग्री :-
- 1 चम्मच मुलहठी का पाउडर
- 3 चम्मच एलो वेरा जेल
- 1 चम्मच गुलाब जल
- 1 कैप्सूल विटामिन C
विधि / इस्तेमाल :-
- मुलठी पाउडर को गुलाब जल में डाल कर रखें |
- अब इस मिश्रण को छान लें |
- छाने हुए मिश्रण में एलो वेरा जूस और कैप्सूल का रस अच्छी तरह मिक्स करें |
इस मिश्रण को फेस पर लगाने से पहेल फेस को अच्छी तरेह साफ़ करें | अपनी एक ऊँगली पर यह सिरम लगा कर पूरे फेस पर कुछ मिनटों तक मसाज करें |
अब फेस को गुनगुने पानी से धो कर सुखा लें और अच्छे नतीजो के लिए बाद में नारियल तेल अप्लाई करें |
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal