एजेंसी/ बॉलीवुड की दिग्गज सेलिब्रिटियों में शुमार टेलीविजन व बॉलीवुड के अभिनेता आशीष चौधरी और उनकी पत्नी समिता बंगार्गी हाल ही में मालदीव से वेकेशन मनाकर लौटे हैं। जोड़ी के सोशल मीडिया अकाउंट वेकेशन की शानदार फोटोज से भरे हुए हैं। वाइफ के साथ पूल पर एन्जॉय करते हुए आशीष ने यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की।
इन फोटोज से यह साफ है कि, मालदीव स्थित लीली बीच रिजॉर्ट एंड स्पा में कपल ने पूल साइड एरिया और खूबसूरत बीचेज के किनारे जमकर मौज-मस्ती की है। गौरतलब है कि 2006 में यह दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. इस दौरान ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन-6’ के विनर रहे आशीष चौधरी ने शादी का लड्डू (2004), कयामत (2003), धमाल सीरीज, डेडी कूल (2010) जैसी फिल्मों में काम किया है।
2006 में उन्होंने एक्ट्रेस शमिता बंगार्गी से शादी की थी। शमिता ये क्या हो रहा है (2002), शादी का लड्डू (2002) और रामजी लंदनवाले (2005) जैसी फिल्मों में नजर आई हैं। जोड़ी का एक बेटा और दो जुड़वां बेटियां हैं। यह दोनों ही अपनी लाइफ को कब अच्छे से एंजॉय कर रहे है।