घरेलू मार्केट के लिए यह कारोबारी हफ्ता काफी अच्छा साबित होता नजर आ रहा है. बुधवार को तीसरे दिन लगातार बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की है. बुधवार को निफ्टी जहां 10161 के स्तर पर खुला. वहीं, सेंसेक्स 32467 स्तर पर बना हुआ है. सेंसेक्स 65 अंक मजबूत हुआ. वहीं, निफ्टी 13 अंक की बढ़त के साथ खुला.
मंगलवार को शुरू हुई यूएस फेडरल रिजर्व की बैठक के बीच घरेलू मार्केट में सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है. बुधवार को शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयर्स की मजबूत शुरुआत रही. इनमें बढ़त देखने को मिल रही है.
बुधवार को रुपये की मजबत शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे बढ़कर 64.25 के स्तर पर खुला. मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 19 पैसे की कमजोरी के साथ 1 डॉलर के मुकाबले 64.33 के स्तर पर बंद हुआ था।