सरकारी नौकरी के साथ ही सेवा का भाव रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ा मौका है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) की ओर से SMVD गुरुकुल चरण पादुका, कटरा में सेवादारों के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया भी ओपन कर दी गयी है।
ऐसे अभ्यर्थी जो 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं और इस भर्ती में भाग लेने के इच्छुक हैं वे तुरंत ही ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र निर्धारित पते भेज सकते हैं। आवेदन पत्र निर्धारित पते पर पहुंचने की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2024 निर्धारित है। इस तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ ही कुछ निर्धारित आवश्यक दस्तावेज भेजे आवश्यक है। आवेदन पत्र के साथ ही अभ्यर्थियों को पूर्ण बायो डाटा के साथ भरा गया ओरिजिनल आवेदन पत्र, शैक्षिक सर्टिफिकेट/ डिग्री, एक्सपीरियंस सर्टिफकेट, आयु से संबंधित प्रूफ (सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी), 2 सेल्फ अटेस्टेड पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अटैच करना होगा।
इसके साथ ही अभ्यर्थी को 200 रुपये का ओरिजिनल डिमांड ड्राफ्ट भी आवेदन पत्र के साथ अटैच करके निर्धारित पते पर भेजना होगा।
कितना मिलेगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती में सेवादारों के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे-लेवल 1 के अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा। इस पे लेवल के अनुसार उम्मीदवारों को 14700 रुपये से 47100 रुपये तक प्रदान किये जाएंगे।
यहां से प्राप्त करते रहें जानकारी
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार समय- समय पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) की ऑफिशियल वेबसाइट www.maavaishnodevi.org पर विजिट अवश्य करते रहें, क्योंकि इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी।