शाहीद कपूर और उनकी वाइफ मीरा राजपूत अभी-अभी एक बेटी के परेंट्स बने है। ऐसे में पहली बार मीरा राजपूत ने एक्टिंग करने की इच्छा जताई है, वो भी इस महाबजट की फिल्म में।
शाहीद कपूर के पत्नी ने कभी फिल्मो में अभिनय नहीं किया है। उन्हें अचानक ही शाहीद कपूर से प्यार हुआ और फिर दोनो ने ही शादी कर ली। अब दोनों एक बेटी के पेरेंट्स भी है। पर अचानक ही एक चौका देने वाली बात सामने आई है। मीरा राजपूत अब एक्टिंग करने की इच्छा जाहिर कर रही है। जी हां, मीरा एक्टिंग करना चाहती है, वो भी संजय लीला भंसाली की फिल्म में।
कुछ महीने पहले मीडिया में ये खबर आई थी की शाहीद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत भी जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं, पर अब ये अफवाह सच होती नज़र आरही है। इस बार ‘कॉफी विद करण’ के 5 वें सीज़न में शाहिद कपूर के साथ मौजूद मीरा राजपूत भी शो की गेस्ट बनकर हाज़िर हुई।
करन ने जब मीरा राजपूत से पुछा कि, ‘महिला का कोई ऐसा किरदार जिसके लिए आप एक्ट्रेस बनना चाहेंगी? ये सवाल सुनकर मीरा ने शाहीद कपूर की तरफ एक प्यारा सा लुक दिया और मुस्कुराते हुए कहा ‘पद्मावती’। मीरा ने कहा कि, उन्होंने खुद ‘पद्मावती’ की स्क्रिप्ट पढ़ी है और उन्हें बेहद पसंद भी है। वैसे इस पुरे मामले में शाहीद कपूर काफी चुप-चाप नजर आए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal