देश भर में दलित उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) रविवार को दिल्ली में प्रदर्शन करेगी। बताया जा रहा है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अगुवाई में संसद मार्ग पर आयोजित प्रदर्शन में समान शिक्षा प्रणाली लागू करने के साथ ही किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली देने की मांग भी की जाएगी।
‘हम’ सूत्रों के मुताबिक, प्रदर्शन के बाद बाद सभी राज्यों में पार्टी दलित अत्याचार सहित शिक्षा और किसान के हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर सीधे लोगों के बीच जाएगी।
यहां पर बता दें कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी के राजद के साथ जाने के फैसले से पार्टी दो धड़ों में बंट गई है। एक गुट मांझी के साथ है तो दूसरे गुट की अगुवाई पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह कर रहे हैं।