ये तो आप जानते है कि पुरुष अंजान महिलाओं से सेक्स में रूचि रखते हैं लेकिन क्या आप जानते है कि महिलाएं भी अंजान पुरुषों से सेक्स करने में रूचि रखते है। जर्मनी में शोधकर्ताओं की एक टीम ने यह खुलासा किया है कि संयोगवश होने वाले सेक्स में महिलाऐं भी उतनी ही रूचि रखती हैं जितना कि पुरुष। शोध के लिए Mainz की Johannes Gutenberg University ने 60 पुरुषों और महिलाओं के एक समूह को एक ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट के परिक्षण का माहौल बनाकर एक लैब में एकत्र किया। जिससे चौकाने वाली बात सामने आयी।
अंजान पुरुषों के साथ सेक्स करने में रखती है रूचि
दोनों को विपरीत सेक्स के लोगों की फ़ोटो दिखाई गयीं और बताया गया कि इन लोगों पहले ही आपकी तस्वीरें देख रखी हैं और ये आपके साथ मुलाकात और सेक्स में रूचि रखते हैं। कुछ को साफ़ तौर पर बता दिया गया कि तस्वीर में उपस्थित व्यक्ति उनके साथ सेक्स करना चाहते हैं। टीम ने उन्हें यह यह निर्णय करने के लिए अकेला छोड़ दिया कि वह किस व्यक्ति के साथ डेट या सेक्स के लिए जाना चाहते हैं। रिसर्च के अनुसार सामाजिक डर और असुरक्षा का भाव ख़त्म हो जाने के बाद महिलाएं भी अजनबियों से सेक्स प्रस्ताव स्वीकार करने में झिझक नहीं रहीं थीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal