महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,482 नए मामले सामने आये और 515 लोगों की मौत दर्ज की गयी। 19,423 संक्रमितों को इलाज के बाद स्वस्थ पाये जाने पर अस्पताल से घर भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 10,97,856 तक पहुंच चुकी है, जिनमें से अब तक कुल 7,75,273 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कुल 30,409 मरीजों की मौत हो चुकी है और 2,91,797 मरीज सक्रिय हैं।
वहीं मुंबई में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1,585 नए मरीज सामने आए और 49 लोगों की मौत दर्ज की गयी। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार, मुंबई में कोरोना के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,534 तक पहुंच गयी है जिनमें से 30,879 मरीज सक्रिय हैं, 1,34,066 स्वस्थ हो चुके हैं और 8,227 की मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 17,066 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 257 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थीं। 15,789 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से घर भेजा गया था। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार तक राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10,77,374 तक पहुंच गया था जिनमें से कुल 7,55,850 मरीज स्वस्थ हो चुके थे और 2,91,256 मरीज सक्रिय थे जिनका कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं मुंबई में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2,256 नए मामले सामने आये और 31 मौतें दर्ज की गयी। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1,71,949 तक पहुंच चुका है जिनमें से 31,063 मरीज सक्रिय हैं और 1,32,349 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर भेजे जा चुके हैं। 8,178 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।