महराजगंज। जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कैथवलिया में मंगलवार को तड़के करीब पांच बजे लक्ष्मीपुर जंगल से निकले तेंदुए ने शौच के लिए गांव से बाहर निकले तीन युवकों पर हमला कर घायल कर दिया। युवकों को घायल कर तेंदुआ गांव के बाहर एक घर में छिप गया है।
तेंदुए के गांव में आने और तीन लोगों के घायल करने की सूचना पर पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मची हुई है। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी सरजू प्रसाद वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं घायलों में विनय यादव (20) विक्रम (26) व रंपत (26) हैं। ग्रामीणों ने घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन अधिकारियों से पिंजड़ा मंगाया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal