भोपाल: मध्य प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण का कहर कम हो चुका है। ऐसे में अब यहाँ कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने की प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में इसे लेकर प्रदेश में 18 से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकार ने राहत दी है। बताया जा रहा है इसमें अब ऑफ लाइन टीका लगवाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर ID को भी मान्य कर दिया गया है, इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता खत्म की गई है।
जी दरअसल बीते शाम हुई कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चर्चा के दौरान यह निर्देश दिए हैं। अपने निर्देशों में उन्होंने कहा कि, ”18+ के वैक्सीनेशन में प्राथमिकता समूह भी बनाए जाएं ऐसे लोगों को पहले वैक्सीन लगाई जाए जो ज्यादा संपर्क में आते है।” इसी के साथ आगे सीएम शिवराज ने कहा, ”हाथ ढेले वाले, फेरी वाले के अलावा छोटे बच्चों के माता-पिता को भी प्राथमिकता समूह में रखा जा सकता है।” इसके अलावा बैठक में यह भी विचार किया गया कि ”45+ के लिए रिजर्व वैक्सीन का उपयोग 18 से 44 साल आयु के लोगों के लिए किया जाए।”
आपको हम यह भी बता दें कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में निर्णय लिया कि, ”अब ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लगवाने के लिए पूर्व पंजीयन की आवश्यकता नहीं होगी। ग्रामीण वैक्सीनेशन सेंटर पर सीधे जाकर टीका लगवा सकेंगे।” वहीँ दूसरी तरफ शहरी क्षेत्रों में शाम 4 बजे के बाद शेष वैक्सीन बिना पूर्व पंजीयन के लगवाया जा सकेगा और वैक्सीन अत्यधिक महत्वपूर्ण है, ऐसे प्रयास किए जाएं कि वैक्सीन का एक भी डोज खराब न हो।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal