देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 801 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, एक्टिव केस बढ़कर 14,493 हो गए हैं।

8 लोगों की हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 31 हजार 778 (5,31,778) हो गई है। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 8 लोगों की मौत की खबर है।
मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई
इससे पहले रविवार को देश में कोरोना के 1223 नए मामले सामने आए थे और 3 की मौत हुई थी। आंकड़ों में कहा गया है कि कोविड से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,35,204 हो गई है। मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में एक्टिव केस कुल मामलों का 0.03 फीसद है। रिकवरी रेट अभी 98.78 फीसद है।
इतने लोगों को लगी वैक्सीन?
देश में अब तक कुल 212 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है। 94 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज दी जा चुकी है। प्रीकाशन डोज का आंकड़ा 16 करोड़ के करीब पहुंचने वाला है। भारत की COVID-19 टैली के अनुसार पिछले साल 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal