कई इंटरनेशनल अवॉर्ड पा चुके ख्यात ईरानी फिल्म निर्देशक माजिद मजीदी को भारत इतना भा रहा है कि वे यहां अपनी दूसरी फिल्म शूट करने जा रहे हैं. वे अपने प्रोजेक्ट ‘गोल्ड माइन’ के लिए जल्द भारत आने वाले हैं. इससे पहले मजीदी भारत में अपनी पहली फिल्म ‘बियॉन्ड दी क्लाउड्स’ शूट कर चुके हैं. इसमें शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर नजर आने वाले हैं.
ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो चुके मजीदी ने आईएएनएस को बताया, ‘भारत के माहौल और मनुष्य एवं प्रकृति के बीच मौजूद अद्भुत संबंध ने मुझे यहां आकर अपनी अगली फिल्म को शूट करने के लिए प्रेरित किया है. फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी.’
मजीदी ने आगे कहा, ‘मैं यहां के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों में मौजूद जीवन के प्रति प्रेम को दिखाना चाहता हूं, जो उन्हें कठिनाइयों का सामना करने को प्रोत्साहित करता है.’ एक सूत्र के अनुसाऱ़ उत्तर भारत का भ्रमण करते समय मजीदी के दिमाग में फिल्म ‘गोल्ड माइन’ के विषय का विचार आया. वह पिछले कुछ समय से अपने विचार को विकसित कर रहे थे और हाल ही में उन्होंने उस स्थान का दौरा भी किया जिस पर उनकी कहानी आधारित है.
चर्चा में है कंगना का नाइट सूट, इसकी कीमत में जा सकते हैं यूरोप!
नमाह पिक्चर्स के बैनर के तले बनने वाली इस फिल्म में वह दूसरी बार निर्माता शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा के साथ काम करेंगे. अरोड़ा ने कहा, इस फिल्म की कास्टिंग दो महीने में शुरू हो जाएगी और 2018 के मध्य में यह फिल्म रिलीज हो जाएगी.
‘बियॉन्ड दी क्लाउड्स’ भाई-बहन के रिश्तों पर
मजीदी की भारत में शूट की गई पहली फिल्म ‘बियॉन्ड दी क्लाउड्स’ भाई-बहन के रिश्तों पर आधारित है. इसका वर्ल्ड प्रीमियर 61वें बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में होगा. ‘बियॉन्ड दी क्लाउड्स’ का आधिकारिक चयन प्रतियोगिता कैटेगरी में किया गया है. यह 13 एवं 14 अक्टूबर को प्रदर्शित की जाएगी. इस फिल्म में शाहिद कपूर के भाई इशान खट्टर और मालविका मोहनन मुख्य भूमिका में हैं.