हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक की मदद से गत चैंपियन भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया. इसके साथ ही उसने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के राउंड रॉबिन दौर में अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखा.
हरमनप्रीत ने बुधवार देर रात हुए मुकाबले में भारत के लिए पांचवें मिनट में पहला गोल किया. इसके बाद 47वें और 59वें मिनट में दो और गोल करके भारत की बढ़त मजबूत की.
उन्होंने टूर्नामेंट की तीसरी हैट्रिक लगाई. इससे पहले भारत के दिलप्रीत सिंह और पाकिस्तान के अलीम बिलाल ने टूर्नामेंट में हैट्रिक लगाई है.
भारत के लिए गुरजंत सिंह ने भी 10वें मिनट में गोल दागा. दक्षिण कोरिया के लिए ली सिउनजिल ने 20वें मिनट में फील्ड गोल किया.
भारत के पांच मैचों में 13 अंक रहे और गोल अंतर 25 का रहा. मलेशिया चार मैचों में दस अंक लेकर दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर रहा. जापान के चार मैचों में चार अंक रहे.
भारत, मलेशिया, पाकिस्तान और जापान पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं, लेकिन अंकतालिका का निर्धारण गुरुवार को मलेशिया, पाकिस्तान और जापान के आखिरी मैच के बाद होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal