भारत की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओकिनावा स्कूटर्स देश में अपना दूसरा प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहा है। Praise नाम के इस स्कूटर को दिसंबर 2017 में लॉन्च किया जाएगा। यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जिसके लिए कंपनी ने प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है।
Okinawa Praise इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 2000 रुपए देकर बुक कर सकते है। कंपनी का कहना है कि यह देश का सबसे तेज और सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। स्कूटर के खास फीचर्स की बात करें तो इसके साइड स्टैंड में सेंसर और इन-बिल्ट सेफ्टी फीचर्स लगे होंगे। स्कूटर के मुख्य स्टैंड में एंटी-थेफ्ट सेंसर लगा है जो स्कूटर को चोरी होने से बचाता है।
बता दें कि ओकिनावा स्कूटर्स की स्थापना साल 2015 में की गई थी। कंपनी पहले से ही बाजार में ‘Ridge’ इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है। यह चार कलर- व्हाइट, रेड, ग्रीन और रेड व्हाइट में आता है। ‘Ridge’ इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्टाइलिश हेडलैंप, एलॉय व्हील, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स हैं। यह स्कूटर फुल चार्ज होकर 80-90 किमी का सफर तय कर सकता है और इसकी टॉप स्पीड 55 किमी/घंटा की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
2000 रुपए में कीजिए बुकिंग