मुंबई, भारतीय स्टेट बैंक के साथ सैकड़ों करोड़ रूपये की धोखाधड़ी मे नौ अभियुक्त बरी कर दिये गयें हैं। इस मामले में इन लोगों पर 1992 में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ 105 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप था।
उपचुनावों ने बीजेपी को दिखाया खतरे का सिगनल, कांग्रेस-जेडीएस की शानदार जीत
न्यूज चैनल के कैमरामैन पर, फिर हुआ हमला, नक्सलवादियों के बाद अब इन्होने किया हमला
हर्षद मेहता शेयर घोटाले से जुड़े एक मामले में मुंबई की एक अदालत ने हर्षद के भाई अश्निन मेहता समेत नौ अभियुक्तों को बरी कर दिया है। इस मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत की न्यायाधीश शालिनी फंसाल्कर जोशी ने पिछले सप्ताह इस निर्णय में कहा कि अदालत को यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि अभियोजन पक्ष इस मामले में आरोपों से आगे कुछ भी साबित करने में नाकाम रहा है।
अबकी दिवाली मनाइए मोदी ब्रांड के बिस्किट के साथ….
रेलवे की नई सुविधा , WhatsApp पर भी पता कर सकेगें ट्रेन का लाइव स्टेटस, ऐसे चेक करें
अभियोजन पक्ष के मुताबिक, बैंक के अधिकारियों ने एसबीआई कैप्स (एसबीआई कैपिटल मार्केट) के साथ धोखाधड़ी करने के लिये मेहता बंधुओं के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा। उन्होंने 1991 से 1992 के बीच प्रतिभूतियों के लेनदेन में बैंक के साथ 105 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।
बाबा रामदेव ने लांच किया पतंजलि के कपड़े…..
इस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती नाबालिग लड़की के साथ स्टाफ ने किया गैंगरेप
मामले में जांच एजेंसी सीबीआई ने कहा कि एसबीआई कैप्स ने हर्षद मेहता के माध्यम से धन के लेन देन के 24 सौदे किए थे। इनके माध्यम से धन की हेराफेरी की गयी थी। जिससे बैंक को कथित तौर पर नुकसान हुआ। सीबीआई की ओर से दावा किया गया था कि बैंक अधिकारियों की जानकारी के बिना पूंजी को दूसरी जगह नहीं भेजा जा सकता था।
मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट,सिर्फ 20 व 2 रुपए में गैस कनेक्शन और रीफिल…
अखिलेश यादव की सपा नेताओं के साथ बड़ी बैठक, लोकसभा चुनावों को लेकर दिया खास संदेश
हालांकि, अदालत ने बचाव पक्ष की उस दलील को स्वीकार कर लिया है, जिसमें कहा गया था कि धन की हेराफेरी बैंक की मुख्य शाखा से बदला गया था और इसलिये प्रतिभूति विभाग के इन अधिकारियों के खिलाफ आरोप नहीं बनता। अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष की बात में बहुत सी बाते अनुत्तरित हैं और वह बीच की कड़ियों को जोड़ने में विफल रहा है।
आंदोलनरत बी.टी.सी. प्रशिक्षुओं को लेकर, अखिलेश यादव का बड़ा बयान ?
ये हैं दुनिया के सबसे अमीर जानवर, जानिये क्या है इनकी कीमत ?
हो सकता है कि ऐसा मुख्य आरोपी हर्षद मेहता की मौत और बहुत से अभियुक्तों के बरी होने के कारण हुआ हो। पर तथ्य यह है कि षडयंत्र का यह अभियोग सिद्ध नहीं किया जा सका है।मेहता की मौत के बाद 2001 के उसके खिलाफ मामला बंद कर दिया गया था। अश्विन मेहता के अलावा एसबीआई के प्रतिभूति विभाग के प्रभारी राम सीतारमन और सात अन्य अधिकारी- भूषण राउत, सी रवि कुमार, एस सुरेश बाबू, पी मुरलीधरन, अशोक अग्रवाल, जनार्दन बंधोपाध्याय और श्याम सुंदर गुप्ता को बरी किया गया है।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बाद अब यहां लगेगी इनकी सबसे बड़ी मूर्ति…