‘भारत-चीन युद्ध में डटे थे स्वयंसेवक’

भागवत ने भारत-चीन के युद्ध की चर्चा करते हुए कहा कि जब चीन ने हमला किया था तो उस समय संघ के स्वयंसेवक सीमा पर मिलिट्री फोर्स के आने तक डटे रहे. भागवत ने कहा कि स्वयंसेवकों ने तय किया कि अगर चीनी सेना आई तो बिना प्रतिकार के उन्हें अंदर प्रवेश करने नहीं देंगे. स्वयंसेवकों को जब जो जिम्मेदारी मिलती है, उसे बखूबी निभाते हैं. अब राहुल गांधी ने आरएसएस प्रमुख के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है. वहीं, आरजेडी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी भागवत के बयान को सेना का अपमान और उसका मनोबल को तोड़ने वाला बताते हुए उनसे माफी मांगने को कहा है.