भांग पीकर बहकी शिल्पा शेट्टी, खुलेआम करने लगीं नागिन डांस
March 18, 2017
Main Slide, बॉलीवुड, मनोरंजन
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। शिल्पा शेट्टी इसमें भांग के नशे और रंगों में सराबोर दिख रही हैं।
वीडियो में शिल्पा सेलेब्रिटी मैनेजर रोहिणी अय्यर के साथ जमकर नागिन डांस कर रही हैं। उनके इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। राज कुंद्रा ने वीडियो डालते हुए लिखा, ‘भांग के दो घूंट के बाद का असर।’ ये वीडियो शिल्पा के लोनावला फार्नहाफउस का है जहां उन्होंने होली सेलिब्रेट की थी।
2017-03-18