सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियन की मौत को लेकर बॉलीवुड के कई स्टार्स सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं. इसमें एक्टर सूरज पंचोली का नाम भी शामिल है. खबरें थी कि सूरज और दिशा की अच्छी दोस्ती थी, जिसकी वजह से इस विवाद में उनका नाम खूब घसीटा गया. हालांकि बाद में सूरज ने ये बात साफ भी की कि उनके और दिशा के बीच कोई दोस्ती नहीं है.

इसके अलावा सूरज की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस जिया खान की मां ने भी सुशांत सिंह राजपूत के केस पर कई बातें कहीं. इसमें उन्होंने सूरज पंचोली और जिया के बारे में भी बातें कहीं, जिसके काफी चर्चे हुए. सूरज पंचोली जमकर ट्रोल हुए और अब उन्होंने इंस्टाग्राम को छोड़ने के फैसला किया है. उनका कहना है कि उन्हें चैन से सांस लेने की जरूरत है.
अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखते हुए सूरज पंचोली ने कहा कि वे सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहे हैं. उन्होंने लिखा- अलविदा इंस्टाग्राम. उम्मीद है तुमसे दोबारा मुलाकात होगी, जब दुनिया एक बेहतर जगह बन चुकी होगी. मुझे सांस लेने की जरूरत है. #Suffocated.
वही मीडिया के साथ इंटरव्यू में सूरज पंचोली ने कहा था कि उनकी मां परेशान हैं कि मैं अपने आपको सेल्फ-हार्म ना कर लूं. सूरज ने बताया था कि सुशांत की मौत के बाद भी मेरी मां मेरे पास आई थीं और उन्होंने मुझसे पूछा था कि अगर तुम्हारे दिल में कुछ भी है तो तुम बता सकते हो और हमसे बात कर सकते हो. गौरतलब है कि सूरज पंचोली दिवगंत अभिनेत्री जिया खान के बॉयफ्रेंड रह चुके हैं. जिया की मौत को लेकर भी सूरज पर आरोप लगे थे. हालांकि अब तक इस केस का फैसला नहीं हो पाया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal