
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे समेत दूसरे प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण में नए कानून को लागू कराने की मांग को लेकर छह माह से बील अकबरपुर में किसानों का आंदोलन चल रहा है।
महाराष्ट्र के रालेगणसिद्धि पहुंचकर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल समाजसेवी अन्ना हजारे से मिला। किसान नेता सुनील फौजी ने बताया कि अन्ना हजारे ने नए भूमि अधिग्रहण कानून को लागू कराने के मुद्दे को उठाने और आंदोलन का समर्थन किया है।
2 अक्तूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर वे दिल्ली के राजघाट पहुंचेंगे। इसी दिन बील अकबरपुर में धरनारत सभी प्रोजेक्टों से प्रभावित किसान राजघाट तक किसान श्रृंखला बनाएंगे, जिसमें उनकी ट्रैक्टर ट्राली व निजी वाहन शामिल होंगे।
सभी के पास जय जवान जय किसान के झंडे होंगे। अन्ना हजारे राजघाट के नजदीक लाल बहादुर शास्त्री की समाधि स्थल परिसर अथवा बील अकबरपुर गांव पहुंचकर किसानों को संबोधित करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में राजेश नागर, विक्रांत पाटिल, डीके शर्मा, गुजरात के सागर भाई रब्बारी, महाराष्ट्र के विवेकानंद मथाने किसान नेता मौजूद थे। 2 अक्तूबर को मानव श्रृंखला में कई राज्यों के किसान शामिल होंगे। अधिक से अधिक किसानों को पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है। किसान संगठन गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करने में जुटे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal