सुशांत सिंह राजपूत केस में ईडी और सीबीआई की जांच जारी है. मंगलवार को रिया के खिलाफ जांच पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा. अब इस मामले की सुनवाई 13 अगस्त को होगी. दूसरी तरफ, ईडी ने मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू से 9 घंटों तक पूछताछ की. सुशांत केस में ईडी रिया एंड फैमिली, सिद्धार्थ पिठानी, श्रुति मोदी से भी पूछताछ कर चुकी है.

सुशांत सिंह राजपूत द्वारा अपनी बहनों और पिता को की गई कॉल्स डिटेल्स सामने आई हैं. जिसके मुताबिक, सुशांत की अपने पिता केके सिंह से फोन पर 18, 19 मई 2020 को बात हुई थी. अक्टूबर और नवंबर 2019 में भी दोनों के बीच कॉल्स हुई थी. सुशांत की बहन मीतू के बीच फोन कॉल्स जनवरी, फरवरी, मई और 8 जून 2020 को हुई थी.
सुशांत की बहन रानी से जनवरी, फरवरी, मई, 10 जून 2020 को और 2019 में फोन पर बात हुई थी. सुशांत और ओपी सिंह के बीच इस साल जनवरी, फरवरी और मई में कॉल्स हुई थी. सुशांत और रिया के बीच 25 दिसंबर 2019 से कॉल्स हुई थी. सुशांत और बहन प्रियंका के बीच नवंबर 2019 में फोन कॉल्स हुए थे.
इन कॉल रिकॉर्ड्स से ये पता चलता है कि पिछले 1 साल में सुशांत की पिता से कम ही बात हुई थी. मई 2020 में दो बार उनकी बात हुई थी. वहीं पिछले साल अक्टूबर, नवंबर में कुछ मौकों पर दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई. नवबंर 2019 के बाद सुशांत की बहन प्रियंका से बात नहीं हुई थी. ये उस मैसेज से जुड़ा हो सकता है जो रिया ने शेयर किया था जहां सुशांत अपनी बहन प्रियंका को लेकर शिकायत कर रहे थे. सुशांत अपने फैमिली मेंबर्स के साथ लगातार संपर्क में नहीं थे.
रिया ने अपने बयान में ये बताया भी था कि एक्टर का परिवार उनके रिश्ते के खिलाफ है. अंदेशा है कि सुशांत के बहन प्रियंका संग झगड़े के बाद मीतू और रानी की जनवरी-फरवरी में एंट्री हुई. जनवरी-फरवरी के बाद मई और जून में सुशांत की इन दोनों बहनों संग बात हुई थी.
सुशांत के जीजा ओपी सिंह संग भी सुशांत की इस साल जनवरी, फरवरी और फिर मई में बात हुई थी. फरवरी में ओपी सिंह मुंबई रानी सिंह के साथ आए थे. उन्होंने सुशांत से मिलकर चीजों को सुलझाने की कोशिश की थी.
वापस जाने के बाद ओपी सिंह ने बांद्रा के डीसीपी परमजीत सिंह दहिया से संपर्क किया था और सुशांत की जिंदगी को खतरा होने की बात कही थी. इसी महीने ओपी सिंह ने दहिया को मैसेज भेजा था कि वे सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लें और रिया को धमकाए. मई के बाद ओपी सिंह और सुशांत के बीच कोई बातचीत नहीं हुई.
इस साल 9 जून को मीतू सिंह सुशांत के घर गई थीं. इसके बाद वे 13 जून तक सुशांत के साथ रही थीं. वहीं 14 जून को सुशांत ने अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में खुदकुशी की थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal