अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर ट्रैवल बैन लगाने की तैयारी में है। इस बार बैन देशों की लिस्ट में उत्तर कोरिया और वेनेजुएला का भी नाम है। रविवार को ट्रंप प्रशासन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि उत्तर कोरियाई नागरिकों के अमेरिका आने पर रोक लगाई जा सकती है। साथ ही इस बैन लिस्ट में ईरान, चाड, लिबिया, सीरिया, वेनेजुएला, यमन और सोमालिया का नाम भी होगा। 

माना जा रहा है कि नया आदेश 18 अक्तूबर से लागू होगा। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले भी सात मुस्लिम देशों पर ट्रैवल बैन लगाया था, जो इस वक्त कोर्ट में लंबित पड़ा हुआ है।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: कहीं सियासी सरपरस्ती तो नहीं बचा रही है राम रहीम की हनीप्रीत को ?
बता दें कि नए आदेश में उत्तर कोरिया और वेनेजुएला का नाम जोड़ा गया है। घोषणा के मुताबिक उत्तर कोरिया अमेरिकी सरकार के साथ सहयोग नहीं कर रहा है। साथ ही वह किसी भी तरह की जानकारी भी अमेरिकी सरकार से साझा नहीं कर रहा है।
प्रशासनिक अधिकारियों के मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि मौजूदा समय में अमेरिका आने वाले उत्तर कोरियाई नागरिकों की संख्य कम है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal