वाशिंगटन: अमेरिका की पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने बीते दिन इंस्टाग्राम पर अपनी एक टॉपलेस फोटो शेयर कर कोहराम मचा दिया है। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि Old school #tbt। बताया जा रहा है कि ब्रिटनी की यह न्यूड फोटो बहुत पहले की है जिसे उन्होंने एक मैगेजीन के लिए खिंचवाई थी।
ब्रिटनी स्पीयर्स ने शेयर की अपनी टॉपलेस फोटो
इस फोटो में ब्रिटनी स्पीयर्स दीवार पर टेक लेकर खड़ी हैं जिसमें टॉपलेस नजर आ रही है। उन्होंने में वह वाइट कलर की टॉवेल से अपने ब्रेस्ट छिपाते नजर आ रही हैं। नीचे उन्होंने एक वाइट कलर की टाइट चड्ढी पहन रखी है।
आपको बता दे कि ब्रिटनी स्पीयर्स हाल में अपने लॉस वेगास वाले घर में आराम कर रही है।
खबरों के मुताबिक वो जल्द ही एक नए एलब्म में दिखने वाली है, जिसकी लॉचिंग साल के आखिरी में होगी। ब्रिटनी स्पीयर्स ने इस बात को भी शेयर किया कि वो कुछ दिनों में मशहूर स्टार जेम्स कॉर्दन को के साथ गाना गाते दिखेगी।
इसके पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वे एक छोटी बच्ची के साथ डांस करती नजर आ रही थी। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में पॉप सिंगर मैडोना को उनका बीता बर्थडे विश किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि Pre-show warm up! Wishing a happy belated birthday to@madonna!!
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal