अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को एक साल के लिए क्रिकेट के हर एक प्रारूप से निलंबित कर दिया गया है। रविवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने मोहम्मद शहजाद को टीम का अनुशासन तोड़ने का दोषी पाया और 12 महीने के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगे कहा है, “बोर्ड का कहना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने कई देशों के दौरे पर टीम की नीति को तोड़ा था। बोर्ड की कई नीतियों के लिए खिलाड़ियों को अनुमति लेनी होती है, लेकिन मोहम्मद शहजाद ने कई बार ऐसा नहीं किया।”
31 वर्षीय मोहम्मद शहजाद को इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के बीच से ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने देश वापस बुला लिया था। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि देश के भीतर एसीबी के पास अच्छी तरह से सुसज्जित ट्रेनिंग और अभ्यास सुविधाएं हैं। इसके लिए अफगान खिलाड़ियों को विदेश यात्रा करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन शहजाद ने ऐसा किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal