दिल्ली: दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत विशेष पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे

जिले में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत विशेष पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर उन गांवों में लगाए जाएंगे जहां 100 से अधिक पात्र लाभार्थी हैं। शिविर प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

बल्लभगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत मोहना गांव में ग्राम सचिव दलवीर सिंह चौहान और पटवारी राजकुमार, फतेहपुर बिल्लौच में ग्राम सचिव महेश चंद और पटवारी संदीप, छांयसा में ग्राम सचिव सत्यवीर और पटवारी परविंदर योजना का काम देखेंगे। वहीं समयपुर में ग्राम सचिव वंदना और पटवारी योगेश, सिकरी में ग्राम सचिव अमित भड़ाना और पटवारी मोहम्मद आबिद शिविर में लोगों का पंजीकरण करवाएंगे। इसके साथ करनेरा में ग्राम सचिव महेश चंद और पटवारी जावेद, कंधावली में ग्राम सचिव अनिल कुमार और जाजरू में ग्राम सचिव वर्षा और पटवारी मोहम्मद आबिद लोगों की मदद के लिए मौजूद रहेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com