कानपुर में दिवाली पर पटाखों के धुएं से शहर में प्रदूषण 10 गुना बढ़ गया। सोमवार रात तीन बजे एयर क्वालिटी इंडेक्शन (एक्यूआई) 525 दर्ज किया गया जो सामान्य प्रदूषण से 10 गुना से भी अधिक है। प्रदूषण बढ़ने से लोगों की सांस फूल गई। हृदय, अस्थमा, दमा के रोगियों पर प्रदूषण का यह स्तर भारी पड़ गया।
कार्डियोलॉजी में हार्ट के दाएं हिस्से के फेल होने के रोगी भर्ती किए गए। आम लोगों को भी गले में खराबी, सीने में जकड़न दिक्कत हो गई। टूटी सड़कों से उड़ते धूल कण, कचरा जलाने, वाहनों के धुएं की वजह से शहर में आमतौर पर प्रदूषण का स्तर सामान्य एक्यूआई 50 से तीन गुना अधिक रहता है।
बुधवार को 158 रहा एक्यूआई
दीपावली में पटाखों के धुंए से प्रदूषण 10 गुना से भी अधिक हो गया। हल्के बादल छाए रहने की वजह से वायु मंडल पर हल्की चादर तन गई, जिससे धुआं और धूल ऊपर नहीं जा पाई। प्रदूषण खतरे के निशान के ऊपर खतरनाक श्रेणी में चला गया। हालांकि दिवाली के अगले दिन एक्यूआई नीचे आना शुरू हुआ। मंगलवार को 310 और गोवर्धन पूजा के दिन बुधवार को एक्यूआई 158 रहा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal