ब्राजील| यहां एक बोरिंग फुटबॉल मैच में तब एक्साइटमेंट आ गया, जब एक मॉडल ने फील्ड पर पहुंचकर कपड़े उतार दिए। ये इंसिडेंट हुआ ब्राजील की दो फुटबॉल क्लब टीमों के बीच हुए मैच में। ये मैच 0-0 पर ड्रॉ रहा, लेकिन मिस बमबम मॉडल के कारनामें की वजह से सुर्खियों में है।क्लब टीमों के बीच मैच के दौरान ब्राजील की मिस बमबम कॉन्टेस्ट की मॉडल फील्ड पर पहुंच गई। मॉडल डैनी मोरिस ने इससे पहले सिक्युरिटी गार्ड को छकाया और मैदान पर एंट्री की। इससे पहले की कोई उसे पकड़ पाता डैनी ने टॉप उतार कई फुटबॉलर्स पर छलांग भी लगा दी।
कौन है ये बोल्ड मॉडल
31 साल की डैनी मोरिस, ब्राजील के पॉपुलर मिस बमबम कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले रही हैं। ब्राजील हर साल इस कॉम्पिटिशन को करवाता है और इस बार डैनी यहां टॉप कन्टेंडर हैं। हालांकि, फुटबॉल मैच में कई गई इस हरकत से बाद वो पॉपुलर हो चुकी हैं। इंसीडेंट के बाद एक वीडियो में डैनी ने बताया कि ये सब कैसे हुआ। साथ ही उन्होंने मैसेज दिया कि आगे ऐसे और भी सरप्राइज मिलेंगे।
										
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
		

