मुंबई। बॉलीवुड फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने एक बार फिर से कलाकार को लेने के लिए पाकिस्तान का रुख किया है। खबर आ रही है कि भट्ट ने पाकिस्तानी गायक शफकत अमानत अली को अपने अपकमिंग प्ले मिलने दो के एक गाने के लिए अप्रोच किया है। खबरों के अनुसार गायक और एक्टर को प्ले के लिए भी अप्रोच किया गया है। प्ले को मुंबई और दिल्ली में जून के महीने में दिखाया जाएगा।
सिंगर ने अपने पालतू कुत्ते के साथ किया कुछ ऐसा, जानकर रह जाएंगे दंग
बता दें कि उरी हमले के बाद से देश में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर बहुत विरोध हुआ था। जिसके बाद से बॉलीवुड ने भविष्य में किसी भी पाक कलाकार को न लेने की बात के स्वीकारा था लेकिन अब महेश भट्ट बागी होते नजर आ रहे हैं।
वीकेंड के बिना एक लम्हा भी नहीं गुजार पा रही हैं सेलेना गोमेज़
पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे अनाधिकारिक बैन के बारे में पूछे जाने पर भट्ट ने कहा- भारत सरकार ने कभी भी पाकिस्तानी कलाकारों को गैरकानूनी नहीं कहा है इसलिए उनपर कोई आधिकारिक बैन नहीं है। उरी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों ने काफी एक्सट्रीम टर्न लिया है। एक कहानीकार के तौर पर हम लोगों को साथ लाते हैं और सहानुभूति क्रिएट करने की कोशिश करते हैं। और यही हम इस प्ले के जरिए करने की कोशिश कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal