मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश सरकार बेटियो के लिए चाहे जितने भी अभियान चलाए, लेकिन कुछ लोगो के लिए तो बेटिया अभिशाप ही है. वही ऐसे में धार जिले के तहसील बदनावर में एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई, जहां एक नवजात बच्ची का शव खेत में पड़ा मिला. फ़िलहाल पुलिस मामले कि जांच कर रही है,
8 दिन की बच्ची की मदद के लिए आगे आए PM मोदी, एयरलिफ्ट कर बचाई जान
बताया जा रहा है कि भवानीखेड़ा रोड पर एक पेड़ के नीचे बच्ची का शव पड़ा हुआ था जिसकी सुचना राहगीरो ने पुलिस को दी. वही सुचना पाकर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगो ने बताया कि नवजात का शव शासकीय अस्पताल की योजनाओं के फ्लेक्स में लिपटा हुआ और खोके में पैक कर फेंका गया था. जिस फ्लेक्स में शव लिपटा मिला, उस पर ‘भ्रूण हत्या करना पाप है और बेटी बचाओ” का संदेश लिखा था.
होली के शुभ अवसर पर मेहमानों को खिलायें ठंडाई की आइसक्रीम
पुलिस ने बताया कि शायद कोई अज्ञात व्यक्ति खोके में बंद कर रात के समय इस शव को खेत में फेंक गया होगा. फ़िलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले कि जांच कर रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal