बेटी की याद में भारतीय दंपती ने चलाया अनोखा अभियान

ब्लैकबेरी और दुग्ध उत्पादों के गंभीर रिऐक्शन के कारण अपनी नौ वर्षीय बेटी खो चुके भारतीय मूल के एक दंपती ने एलर्जी को लेकर एक अनोखा अभियान शुरू किया है। यह दंपती पूरी दुनिया में एलर्जी के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करेगा।
दंपती की बेटी नयनिका के नाम पर बकायदा नयनिका टिक्कू मेमोरियल ट्रस्ट (एनटीएमटी) फॉर एलर्जी केयर ऐंड ब्रेन रिसर्च नामक गैर-लाभकारी चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की गई है।

इसका मकसद एलर्जी से बचने का प्रशिक्षण और उसके इलाज में अनुसंधान को बढ़ावा देना है। यह ट्रस्ट ब्रिटेन में काम शुरू करेगा लेकिन इसे भारत सहित पूरी दुनिया में ले जाने की योजना है।

अपनी बेटी खो चुकीं लक्ष्मी कौल इस ट्रस्ट की स्थापना के लिए लगातार मेहनत की हैं। उन्होंने कहा कि अनुसंधान को बढ़ावा देने की कोशिश के तहत हम दुनिया के अलग-अलग देशों की घटनाओं को भी दर्ज करना चाहते हैं।

लक्ष्मी कहती हैं कि प्राथमिक तौर पर ऐसा कहा जाता है कि यह पश्चिम की समस्या है और भारत सहित पूर्वी देशों में इसका अस्तित्व नहीं है। लेकिन, हम विभिन्न देशों में इस समस्या के प्रकार और उसके आकार की तुलना करना चाहते हैं। 

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com