बीजेपी को लगा बड़ा झटका, सिद्धू और उनकी पत्नी ने भाजपा से दिया इस्तीफा

चंडीगढ़। पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्‍नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने भाजपा से इस्‍तीफा दे दिया है। डॉ. नवजोत कौर ने विधानसभा की सदस्‍यता से भी त्‍यागपत्र दे दिया है। उन्‍होंने अपने इस्‍तीफे बुधवार को पार्टी को सौंपे।

new_3

डॉ. नवजोत कौर ने यह जानकारी पत्रकारों को दी। गौरतलब है कि नवजोत सिद्धू न आठ सितंबर को अपने नए मोर्चे की घोषणा की थी। सिद्धू के मोर्चे का नाम आवाज-ए-पंजाब है। उनके मोर्चे में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्‍तान व विधायक परगट सिंह और लुधियाना जिले से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस व बलविंदर सिंह बैंस भी हैं।

पिछले दिनों डॉ. नवजोत कौर और परगट सिंह ने पिछले दिनों फेसबुक पर पोस्‍ट डालकर नई पार्टी के गठन के संकेत दिए थे। सिद्धू और उनके साथी अपने मोर्चा को व्‍यापक रूप देने की तैयारी में हैं। मोर्चा के गठन को लेकर सिद्धू, परगट सिंह और बैंस बंधुओं की नई दिल्‍ली में पहले ही बैठक हो चुकी थी।

यह भी बताया जाता है कि सिद्धू के नवगठित मोर्चे में अन्‍य दलों के असंतुष्ट नेता भी शामिल हो सकते हैं। सबकी नजर फिलहाल आम आदमी पार्टी के पंजाब कन्वीनर के पद से हटाए गए सुच्‍चा सिंह छोटेपुर पर भी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘आप’ के बागी नेता काफी संख्‍या में सिद्धू के मोर्चे का दामन थाम सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com