उत्तर प्रदेश के सभी कॉलेजों में बीएड कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के आवेदन फॉर्म आज से भरे जाएंगे। बीएड कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा का आयोजन इस साल लखनऊ यूनिवर्सिटी के जिम्मे है। लखनऊ यूनिवर्सिटी का ये लगातार तीसरा साल होगा जब यूनिवर्सिटी इस परीक्षा का आयोजन करेगी।आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ही पूरी की जा सकती है। दाखिला चाहने वाले अभ्यार्थी शुक्रवार दोपहर 3 बजे से आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 31 मार्च निर्धारित की गई है।
विद्यार्थियों ने सीबीएसई से की NEET के आवेदन में संशोधन की मांग, ये है वजह
यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर नवीन खरे एडमिशन को-ऑर्डिनेटर होंगे। उन्होंने बताया कि सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थी के लिए आवेदन फॉर्म की कीमत 1000 रुपये तथा एससी-एसटी के अभ्यर्थियों के लिए 550 रुपये होगी।
वेतन के मामले में पुरुषों से काफी पीछे हैं महिलाएं, बराबर होने में लगेंगे 53 साल
31 मार्च तक अपना रजिस्ट्रेशन फीस चुका देने वाले छात्र 2 अप्रैल तक अपने फॉर्म को ऑनलाइन पूरा कर सकेंगे। आवेदन फॉर्म को पूरा भरने के बाद इस फॉर्म की एक कॉपी छात्र अपने साथ रख लें जो कि प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग के समय अभ्यार्थियों को देना होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal