बिटकॉयन 19 हजार डॉलर की नई ऊंचाई पर
बिटकॉयन 19 हजार डॉलर की नई ऊंचाई पर

बिटकॉयन 19 हजार डॉलर की नई ऊंचाई पर

आरबीआई ने निवेशकों को किया सतर्क

लंदन। कूट लिखावट पर चलने वाली डिजिटल मुद्रा बिटकॉयन का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 19000 डॉलर पर पहुंच गया है जो इसका नया रिकार्ड है। भारतीय करेंसी के हिसाब से देखें तो एक बिटकॉइन की कीमत 12 लाख रुपए से ज्यादा हो गई है। इस तेजी को देखते हुए यह चेतावनी दी जा रही है कि यह आभासी मुद्रा ‘एक सरपट भागती रेलगाड़ी जैसी बढ़ रही है जिसमें ब्रेक नहीं है।बिटकॉयन 19 हजार डॉलर की नई ऊंचाई पर

इस तेजी के कारण इस मुद्रा को मुख्य विनिमय बाजारों में निकट भविष्य में मान्यता देने की संभावना पर फिर आशंकाएं प्रकट होने लगी हैं। इसका इस्तेमाल करने वाले इससे आइसक्रीम से लेकर बीयर तक खरीदते हैं। डॉलर के मुकाबले इसकी विनिमय दर एक सप्ताह में 50 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुकी है। इसका चलन 2009 में शुरू हुआ। इसे किसी देश के बैंकिंग विनियामक ने अभी मान्यता नहीं दी है और न ही इसकी कोई कानूनी तौर पर मान्य विनिमय दर ही है। अभी इस साल जनवरी के मध्य में इसकी विनिमय दर 752 डालर के आसपास थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com