आंध्र प्रदेश में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बेहिसाब संपत्ति रखने के आरोप में ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। एसीबी ने बुधवार को उसके पांच ठिकानों पर छापेमारी की थी। सूत्रों की मानें तो दो जिलों में इंस्पेक्टर की करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति होने का पता चला है।
एसीबी के डायरेक्टर जनरल आरपी ठाकुर के मुताबिक, इंस्पेक्टर एस. लक्ष्मी रेड्डी (56) के कावली टाउन स्थित घर के अलावा उसके दोस्तों और रिश्तेदारों के घर भी छापेमारी की गई। इसमें मिले दस्तावेजों से पता चला है कि रेड्डी एसपीएस नेल्लौर और प्रकाशम जिले में छह लग्जरी घर, दो प्लॉट और 57 एकड़ जमीन का मालिक है। उसके बैंक खातों में करीब 10 लाख कैश और कई गाड़ियों की जानकारी मिली है। रेड्डी ने 1993 में हेल्पर पद से बिजली विभाग में नौकरी शुरू की थी। तीन साल के बाद वह सहायक लाइनमैन और इसके अलगे साल प्रमोट होकर लाइनमैन बना। 2014 में रेड्डी का प्रमोशन लाइन इंस्पेक्टर के पद पर हुआ था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal