अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। स्वामी ओम एक बार घर से बाहर आने वाले हैं। अब ये सुनकर आप चौंकिए नहीं, क्योंकि इस बार स्वामी जी ख़ुद नहीं, बल्कि उनका करेक्टर बाहर आएगा।
 दरअसल, यहां हम असली स्वामी ओम के बारे में बात नहीं कर रहे, बल्कि स्वामी जी की मिमिक्री करने वाले स्वामी उर्फ़ मुबीन की बात कर रहे हैं। पिछली बार वीकेंड का वार में दर्शकों ने देखा कि किस तरह कृष्णा अभिषेक ने स्वामी का वेश धारण करके लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस बार एक बार फिर से वीकेंड का वार में मुबीन सौदागर स्वामी की मिमिक्री करने वाले हैं। मुबीन के इस एक्ट को देखकर सलमान ख़ान पेट पकड़कर हंसने लगते हैं। यही नहीं मुबीन ने प्रियंका जग्गा की आवाज में भी सबको चौंका दिया है। मुबीन ने प्रियंका, लोपा मुद्रा और ओम स्वामी की नक़ल की है और सलमान उन्हें देखकर काफी ठहाके लगाते नज़र आते हैं।
दरअसल, यहां हम असली स्वामी ओम के बारे में बात नहीं कर रहे, बल्कि स्वामी जी की मिमिक्री करने वाले स्वामी उर्फ़ मुबीन की बात कर रहे हैं। पिछली बार वीकेंड का वार में दर्शकों ने देखा कि किस तरह कृष्णा अभिषेक ने स्वामी का वेश धारण करके लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस बार एक बार फिर से वीकेंड का वार में मुबीन सौदागर स्वामी की मिमिक्री करने वाले हैं। मुबीन के इस एक्ट को देखकर सलमान ख़ान पेट पकड़कर हंसने लगते हैं। यही नहीं मुबीन ने प्रियंका जग्गा की आवाज में भी सबको चौंका दिया है। मुबीन ने प्रियंका, लोपा मुद्रा और ओम स्वामी की नक़ल की है और सलमान उन्हें देखकर काफी ठहाके लगाते नज़र आते हैं।
मुबीन से जब इस बारे में बातचीत की गयी तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि वो सलमान ख़ान को इम्प्रेस करने में कामयाब हो पाए। यह एपिसोड इस रविवार कलर्स पर प्रसारित होगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
