पिछले कई हफ्तों से बिग बॉस के घर में आये दिन कोई न कोई नया ड्रामा देखने को मिलता रहा है. लेकिन ये हफ्ता बिग बॉस के घर में उनके कंटेस्टेंट के लिए बेहद ही खास होने जा रहा है. क्योंकि इस हफ्ते घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट से उनके करीबी और परिवार वाले मिलने आ रहे हैं. घर में रिश्तेदारों की इस मौजूदगी से सभी कंटेस्टेंट का हाल देखने लायक होने जा रहा हैं. घर के अंदर होने जा रही रिश्तेदारों की इस मुलाकात से घर का हर कंटेस्टेंट इमोशनल होता दिखाई दे देगा.
कलर्स के ट्विटर हैंडल पर बिग बॉस के नए एपिसोड के 2 वीडियो शेयर किये गए हैं. एक वीडियो में दिखाई देता है सभी लोग स्टैचू तभी शिल्पा की मां घर में आकर सभी को बिना गाली दिए अच्छा खेल खेलने के लिए कहती हैं. उनके इस अंदाज को देख हर किसी की आंखों में आंसू आ जाता है.
Shilpa Shinde's mother visits the #BB11 house & she has some wise words for all the housemates! Tune in tomorrow to watch what she has to say! #BBSneakPeek pic.twitter.com/4pkvAeEYEG
— ColorsTV (@ColorsTV) December 6, 2017
तो वहीं दूसरे वीडियो में पुनीश के पिता की घर में एंट्री होती है. जहां वो शिल्पा और आकाश का खास धन्यवाद देते हैं. अपने पिता को देखते ही पुनीश जोर-जोर से रोने लगते हैं. पुनीश और उनके पिता का ये मिलन देख आकाश के आंखों में भी आंसू आ जाते है.
The housemates get the Statue Task! Puneesh Sharma gets emotional as his father enters the #BB11 house to meet him! Tune in tomorrow to watch! #BBSneakPeek pic.twitter.com/V98w4J9d1J
— ColorsTV (@ColorsTV) December 6, 2017
इसके अलावा घर में विकास की माता, हितेन की वाइफ और प्रियांक की गर्लफ्रेंड भी घर के अंदर उनसे मिलने के लिए पहुंचेगी. ऐसे में बिग बॉस का आनेवाला एपिसोड दर्शकों के लिए भी किसी इमोशनल रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं होगा.