टेलीविजन के सबसे मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रह चुकीं गिजेल ठकराल ने सोशल मीडिया पर एक-एक कर लगातार कई हॉट फोटोज शेयर किए हैं। गिजेल इनमें काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
गिजेल के ये फोटो पोस्ट करते ही फैंस इनपर लाइक और कमेंट करने में जुट गए।
गीजेल ने ‘बिग बॉस’ 9वें सीजन में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी। वो फेमस किंगफिशर कैलेंडर में भी नजर आ चुकी हैं।
गिजेल सबसे ज्यादा चर्चा में तब आईं थीं जब साल 2013 में उनका नाम इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ जुड़ा था।
दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर से, इसकी कमाई और संपत्ति उड़ा देगी होश
2016 में रिलीज हुईं दो फिल्मों ‘मस्तीजादे’ और ‘क्या सुपरकूल हैं हम 3’ में गिजेल काम कर चुकी हैं।