
नीलामी की प्रक्रिया से बंगला न बिकने की स्थिति में ये कदम उठाया। एसबीआई की चेयरमैन अरूंधति भट्टाचार्य ने बंगला बिकने की पुष्टि की है, हांलांकि उन्होंने खरीदार का नाम स्पष्ट नहीं किया।
जोशी विकिंग मीडिया एंड एंटरटेन्मेंट के मालिक हैं, जिन्होंने अजान, मुंबई मिरर और जैकपॉट जैसी हिंदी फिल्में बनाई हैं। ये राजसी बिला सी-फेसिंग हैं और गोआ के कैन्डोलिम में मौजदू है। इस बिला को खरीदने के लिए उस वक्त आधा दर्जन मीडिया ग्रुप, हॉस्पीटैलिटी इंडस्ट्री के लोगों ने अपनी रुचि दिखाई थी जब इसे नीलामी से पहले निरीक्षण के लिए खोला गया था।
हालांकि इस बंगले की आरक्षित कीमत 85 करोड़ पर खरीदारों ने कोई रुचि नहीं दिखाई। दिसंबर के अंत में बंगले की कीमत को घटाकर 81 करोड़ किया गया, लेकिन इस वक्त भी इसमें सफलता नहीं मिल सकी। मार्च 2017 में मुंबई में आखिरी नीलामी के वक्त बंगले की आरक्षित कीमत 73 करोड़ थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal