बाजार ने भरी रफ्तार, सेंसेक्स 116 और निफ्टी 39 अंक बढ़कर खुला

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की है. शुक्रवार को सेंसेक्स 115.70 अंक बढ़कर 35,153.34 के स्तर पर  खुला है. वहीं, निफ्टी 38.60 अंक गिरकर 10,627.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील, ओएनजीसी और आईओसीएल के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं, सेंसेक्स पर आईडीबीआई बैंक के शेयरों में बढ़त नजर आ रही है. बैंक के शेयर फिलहाल 6.81 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है.

बता दें कि आज इंश्योरेंस रेग्युलेटर IRDAI के बोर्ड की बैठक है. इसमें भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से खरीदे जाने को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है.

इससे पहले गुरुवार को बाजार में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली. गुरुवार को कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी और डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ.

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स 179.47 अंक गिरकर 35,037.64 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 82.30 अंक नीचे आया और 10,589.10 के स्तर पर बंद हुआ.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com