अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म रईस के बारे में हमें कुछ बुरा सुनने को मिल रहा है।
वैसे भी शाहरुख खान की फिल्म रईस सिनेमाघरो में आने से पहले ही जर्बदस्त धमाल मचाए हुए है व अभी से ही फिल्म को देखने के लिए लोग प्लानिंग में जुट गए हैं। रईस के बारे में पता चला है कि फिल्म पर अचानक से ही पाइरेसी की मार पड़ी है। मिस्बाह रहीम नाम के एक फेसबुक यूजर ने किंग खान की फिल्म रईस की पूरी की पूरी फिल्म ही अपलोड कर डाली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को लीक किए जाने के बाद से रहीम के टाइमलाइन पर तकरीबन 8.50 लाख बार इस फिल्म को देखा जा चुका था। हालांकि कॉपीराइट इश्यू की वजह से अब फिल्म को रहीम के टाइमलाइन से हटा दिया गया है। रहीम के फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक वह बांग्लादेश के ढाका का रहने वाला है। अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए रहीम ने दावा किया है कि रईस के अपलोड किए जाने के सिर्फ 14 घंटे बाद ही उसके 10 हजार फॉलोवर्स बढ़ गए।
Facebook पर डाली पूरी फिल्म :
आम तौर फिल्म रिलीज के समय निर्माता यह ध्यान रखते हैं कि फिल्म लीक न हो। अगर फिल्म बाहर लीक भी हो तो रिलीज के कम से कम 15 दिन बाद जिससे फिल्म के बिजनेस पर फर्क न पड़े। मगर किंग खान की फिल्म रईस तो रिलीज से पहले ही लीक हो गयी है। इस फिल्म को ढाका के रहने वाले युवक ने सोशल मीडिया Facebook पर डाल दिया है। जिसके बाद से लगातार लोग इस फिल्म को देख रहे हैं और शेयर भी कर रहे है। अब यह निश्चित तौर पर रईस के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। अभी क्रिसमस और नए साल की छुट्टी बाकी है जिसमें फिल्म के बढ़ने के आशा थी। मगर अब फिल्म के सोशल मीडिया पर रिलीज हो जाने के बाद फिल्म के बिजनेस को भारी नुकसान सहना पड़ सकता है।