सुहेल युसुफ सिद्दिकी के साथ
नूर आलम वारसी बहराइच
बहराइच :
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहराइच जनपद मे तीसरे दौरे को लेकर तैय्यारिया जोरों पर है बहराइच से नानपारा मार्ग पर स्थित कार्यक्रम स्थल के लिये गये जायजे मे पता चला की किस तरह से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के दौरे को लेकर है तैय्यारिया शुरू कार्यक्रम स्थल खेत का एक बड़ा हिस्सा है जिसको बराबर करने के लिये पहले खेत की सफाई की गयी उसके बाद उसको बराबर करने के लिये उसमे लेब्लर मशीन व रोड रोलर से बराबर किया
जा रहा है उसके बाद बैरिकेटिंग व बाउंड्री की जा रही जिसमे टेन्ट लाइट व साउंड सर्विस बाहर से लगाई जायेंगी !
इसी विषय पर हमने चर्चा की बी जी पी पार्टी के राम किशोर गुप्ता से और जाना की किस प्रकार से हो रही है बहराइच मे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की
तैय्यारी !
उन्होने बताया की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के बहराइच के तीसरे दौरे से हम सब बहुत उत्साहित है और सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी पूरी जी जान से लगे हुए है और पूरी कोशिश है की कार्यक्रम मे कोई भी कमी न रहे !
निज संवाददाता द अचीवर टाइम्स !
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal